कैंसर के प्रति जागरुकता प्रशिक्षण दिया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असौन्दा, संकुल केंद्र गनियारी में संकुल के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के समस्त शिक्षकों के लिए कैंसर के प्रति जागरूकता  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था;

Update: 2017-10-11 16:51 GMT

खरोरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असौन्दा, संकुल केंद्र गनियारी में संकुल के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए कैंसर के प्रति जागरूकता  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसमे कैंसर के बारे में नागपुर से आये कैंसर को-कॉर्डिनेटर कमल गौतम द्वारा कैंसर के स्टेज एवं उनके लक्षण को विशेष फोकस करते हुए समझाया गया।

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो मनुष्य में उनके अनियमित रूप से खान-पान तथा मादक पदार्थ के सेवन से होती है। इस बीमारी के प्रथम चरण में इसका उपचार हो सकता है परंतु इसका उपचार न हो पाए तो तीसरे चरण में पहुचने पर इसका इलाज असम्भव है। कैंसर के उपचार के लिए हमें जागरूक होने के साथ साथ एक्शन लेने की जरूरत होती है।

इसी प्रकार कैंसर होने के कारणों के साथ साथ उसके उपचारों में भी प्रकाश डालते हुए ये बताया गया कि उनकी संस्था अनाथ आश्रमों में जाकर अनाथ बच्चों का इलाज करती है। यदि आपके क्षेत्र में कोई गरीब बच्चा कैंसर बीमारी से पीड़ित है तो उनके बारे में जानकारी उनकी संस्था को इ-मेल अड्रेस ष्ड्डठ्ठष्द्गह्म्ह्यह्लशश्चद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर सुचना दी जा सकती है।  कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य अरविन्द भूषण गुप्ता एवं संकुल समन्वयक भोला प्रसाद वर्मा ने आभार प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया

Tags:    

Similar News