बच्चों को अग्नि से बचाव के लिए किया गया जागरुक
सेक्टर ईटा-दो स्थित ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में अग्नि सुरक्षा का मॉक ड्रिल किया गया
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ईटा-दो स्थित ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में अग्नि सुरक्षा का मॉक ड्रिल किया गया, जिसके अंतर्गत सभी को अग्नि सुरक्षा से संबन्धित नियमों व बचाव कार्यों से विद्यार्थियों को बताया गया।
विषय से संबंधित जानकारी व ड्रिल के लिए विद्यालय में अग्निशमन अधिकारी रविन्द्र सिंह व कपिल भाटी शामिल हुए, जिन्होंने बच्चों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी से जागरुक किया। ड्रिल का आरंभ सायरन बजने के साथ प्रारंभ हुआ, जिसे सुनते ही सभी विद्यार्थी छोटे बच्चे बड़े बच्चों के साथ मिलकर मैदान में पहुंचे। सभी अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा के ड्रिल में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अदिति बासु रॉय ने अग्निशमन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।