उद्योगमंत्री को चांदी का फरसा देकर सम्मानित किया

विदेश दौरे से लौटे राज्य के उद्योगमंत्री विपुल गोयल को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की ओर से शनिवार को सम्मानित किया गया;

Update: 2017-05-28 12:35 GMT

फरीदाबाद। विदेश दौरे से लौटे राज्य के उद्योगमंत्री विपुल गोयल को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की ओर से शनिवार को सम्मानित किया गया। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा ने कैबिनेट मंत्री को चांदी का फरसा भेंट कर सम्मानित किया।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि उद्योगमंत्री ने विदेश दौरा कर फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए विदेशी निवेश आमंत्रित किया है जिससे इन दोनों जिलों में निश्चित ही रोजगार और विकास के अवसर बढ़ेंगे।

उन्होंने भगवान परशुराम के नाम पर महाविद्यालय, सेतु,  भवन, मार्ग आदि की स्थापना करने की मांग भी उद्योगमंत्री के सामने रखी। 

Tags:    

Similar News