'पानी बचाओ, पैसे कमाओ' योजना के तहत किसानों काे किया सम्मानित
पंजाब स्टेट शक्ति निगम लिमटिड (पीएसपीसीएल) की ओर से मंगलवार को गांव बम्बीवाल के किसानों को 'पानी बचाओ,पैसे कमाओ' संबंधित एक विशेष स्कीम के तहत भूजल की बचत करने वाले किसानों का सम्मान किया गया;
जालंधर। पंजाब स्टेट शक्ति निगम लिमटिड (पीएसपीसीएल) की ओर से मंगलवार को गांव बम्बीवाल के किसानों को 'पानी बचाओ,पैसे कमाओ' संबंधित एक विशेष स्कीम के तहत भूजल की बचत करने वाले किसानों का सम्मान किया गया।
कार्यकारी अभियंता चेतन कुमार और एसडीओ नवदीप सिंह ने कहा कि बम्बीवाल फीडर अधीन पांच गांवों बम्बीवाल समेत मुर्गा गांव, खुसरोपुर, सोफी गांव और अलादीनपुर में यह योजना जून माह में शुरू की गई थी और ज़िला जालंधर के 11 किलोवाट बम्बीवाल फीडर के इलावा पंजाब स्टेट शक्ति निगम लिमटिड की तरफ से ज़िला फतेहगढ़ साहब और होशियारपुर के पांच फीडरों को भी चुना गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पानी को बचा कर पैसे कमाना है।
श्री कुमार ने कहा कि इस स्कीम तहत एक किसान को प्रति महीने 1200 यूनिट बिजली खर्च करने की सीमा तय की गई है। यदि किसान की तरफ से 1000 यूनिट बिजली इस्तेमाल की जाती है तो शेष दो इकाईयों के लिए चार रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से 800 रुपए सीधा किसान के बैंक खाते में भेज दिए जाते हैं।