पार्टी विधायक सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी करने से बचें: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के पार्टी विधायकों काे सार्वजनिक तौर पर ऐसी बयानबाजी करने से बचने को कहा है जिससे पार्टी की छवि नुकसान पहुंचने की आशंका हो;
बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के पार्टी विधायकों काे सार्वजनिक तौर पर ऐसी बयानबाजी करने से बचने को कहा है जिससे पार्टी की छवि नुकसान पहुंचने की आशंका हो। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता बी एस येद्दियुरप्पा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
येद्दियुरप्पा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शाह ने पार्टी विधायकों को ऐसी कोई भी बयानबाजी करने से बचने को कहा है जिससे पार्टी की छवि को खतरा पहुंचने की आशंका हाे। उन्होंने बताया कि शाह ने कहा है,“ ऐसा कोई भी बयान मत दो जिससे आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की छवि को नुकसान होने की आंशका है।”
शाह का निर्देश इस तरह की खबरों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि भाजपा राज्य की कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार को गिराना चाह रही है अौर इसके लिए दाेनों दलों के असंतुष्ट विधायकों की मदद ली जा रही है।
येद्दियुरप्पा ने कहा“ मैं गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश नहीं कर रहा हूं और इस तरह के आरोप सच से कोसाें दूर हैं और अगर यह सरकार अपनी आंतरिक कलहबाजी से गिर जाती है तो हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इसे देखते हुए भाजपा विधायकों को कोई भी सार्वजनिक बयानबाजी करने से बचना चाहिए।”