27 अप्रैल को दुनिया भर में  रिलीज होगी 'अवेंजर्स : इन्फिनिटी वार'

मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'अवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' दुनिया भर में 27 अप्रैल को रिलीज होगी

Update: 2018-03-03 17:15 GMT

लॉस एंजेलिस। मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'अवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' दुनिया भर में 27 अप्रैल को रिलीज होगी। 

वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, 'अवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' अब चार मई के बजाय 27 अप्रैल को रिलीज होगी।  पहले यह फिल्म भारत में अमेरिका से एक सप्ताह पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन तारीख में बदलाव के चलते अब यह दुनियाभर में 27 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 

फिल्म में क्रिस इवांस, स्कार्लेट जोहानसन, चैडविक बोसमैन, टॉम हॉलैंड और मार्क रफैलो जैसे कलाकार हैं। 

फिल्म 'अवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' का निर्देशन एंथनी और जो रुसो ने किया है। 

Tags:    

Similar News