ऑटो में सवारी से लूटपाट करने वाले दो लुटेरे पकड़े

मामला इंदिरापुरम थाने का है जहां पुलिस को एक ऐसे गैंग को पकड़ने मे कामयाबी मिली;

Update: 2017-06-23 12:33 GMT


गाजियाबाद। मामला इंदिरापुरम थाने का है जहां पुलिस को एक ऐसे गैंग को पकड़ने मे कामयाबी मिली जो कि ऑटो मे सवारी बैठाकर उनसे सुनसान रास्ते मे मौका देखकर लूटपाट व मारपीट करके उनसे उनका समान, पैसे, मोबाइल आदि समान को लूट लेते थे ओर उनको पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे जिससे सवारी डर जाती थी और कुछ नहीं बोलती थी।

जब पुलिस को ऐसे गिरोह की शिकायत मिलने लगी तो पुलिस ने इस मामले मे तत्परता दिखाते हुए तुरंत कौशांबी चौकी निरीक्षक ने एक टीम गठित की ओर ऐसे गिरोह की धरपकड़ में लग गए जिसमे आज मुखबिर की सूचना मिली कि कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास दो लड़के खड़े है जो कि ऑटो में सवारी को बैठाकर उनसे लूटपाट व मारपीट करते है सूचना पाते ही उप निरीक्षक धर्मेश सिंह राठौर ने अपनी टीम के साथ मैट्रो स्टेशन के पास से दो लोगों को घेराबंदी करके पकड़ा। जिनके पास से पुलिस को  लूटा गया मोबाइल व एक ऑटो  बरामद हुआ।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान दिलदार पुत्र हासिम निवासी बिहारी गंज बिहार, मुमताज पुत्र झुगुर निवासी बिहारी गंज बिहार के रूप में हुई है। उप निरीक्षक धर्मेश सिंह राठौर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार गाजियाबाद में चल रहे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उनकी धरपकड़ हेतु आज ऐसे लूटेरेे हाथ लगे जो बड़े शातिर तरीके से सवारियों को ऑटो में बैठाते थे और रास्ते मे अपने कुछ साथियों को भी सवारी के रूप में बैठा लेते थे जिससे सवारी को शक नहीं होता था और रात में कही सुनसान रास्ते पर उनसे लूटपाट कर लेते थे। 

Tags:    

Similar News