ऑटो एक्सपो-2023, इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगा फोकस
ऑटो एक्सपो मोटर शो का 16वां सत्र लंबे समय के बाद ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट में होने जा रहा है। कोरोना के चलते पिछले सत्र को निरस्त कर दिया गया था;
-
कोरोना काल के बाद शुरु हो रहा है ऑटो एक्सपो
-
कई कंपनियां कांसेप्ट वाहनों से उठाएंगी पर्दा, कई दो पहिया वाहन की कंपनियों ने काटा किनारा
ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो मोटर शो का 16वां सत्र लंबे समय के बाद ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट में होने जा रहा है। कोरोना के चलते पिछले सत्र को निरस्त कर दिया गया था।
ऑटो एक्सपो 2023 इस बार तीन साल के बाद होगा। ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) के मुताबिक, इस साल प्रदर्शनी में 15 देशों की 800 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी।
हालांकि खास बात यह है कि चीन इस साल एक्सपो में हिस्सा नहीं ले रहा है। अगले हफ्ते 13 से 18 जनवरी को शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। इस बार ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस ज्यादा रहने वाला है।
एक्सपो में नए-नए इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिल सकती हैं। ऑटो एक्सपो कोरोना के बाद पहली बार सब कुछ लगभग पहले वाली स्थति में वापस आ चुका है। इस बार मारुति सुजुकी और हुंडई अपने नये इलेक्ट्रिक मॉडल्स को पेश करने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। इस बार इसकी थीम श्टेक्नोवेशन-फ्यूचर टेक्नोलॉजीज एंड इनोवेशनश् है। बता दें कि ऑटो एक्सपो के कंपोनेंट्स शो का आयोजन, ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। इसमें भारत की कई प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, एमजी मोटर इंडिया और किआ मोटर्स का नाम शामिल है।
हालांकि, कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं, जो इस ऑटो एक्सपो में शामिल नहीं हो रही हैं, इसकी पीछे पार्टिसिपेट करने की ज्यादा लागत और कंपनियों के पास नए प्रोडक्ट्स की कमी को मुख्य वजह बताया जा रहा है। इस ऑटो एक्सपो में महिंद्रा एंड महिंद्रा, फॉक्सवैगन, स्कोडा, सिंट्रोन, निसान इंडिया, बीएमडब्लू, ऑडी, फोर्स मोटर्स, जीप, जैगुआर, रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज, मिनी और रेनॉ जैसी प्रसिद्ध कंपनियां को दबदबा देखने को मिलेगा। इसके अलावा टू-व्हीलर निर्माताओं की बात की जाए तो तो हीरो मोटोकॉर्प, होंडा स्कूटर और मोटरसाइकिल इंडिया, केटीएम, टीवीएस, रॉयल एनफील्ड और बजाज में ऑटो एक्सपो में नजर नहीं आ सकती हैं। खास बात यह है कि ऑटो एक्सपो में पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीलर कैटेगरी में फ्यूचर कॉन्सेप्ट मॉडल देखने को मिल सकते हैं।