रोहतास में ऑटो की टक्कर से वृद्ध की मौत

बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में आज शाम सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी;

Update: 2017-10-23 21:31 GMT

डेहरी आॅन सोन। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में आज शाम सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी। 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कैनाल रोड पर एक ऑटोरिक्शा ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस ने चालक अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर ऑटो को जब्त कर लिया है। 
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान मणिनगर निवासी रामेश्वर ठाकुर के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News