फ्लैट सीज कर पैसा वसूलेगा प्राधिकरण
खरीदार को दिसम्बर तक 50 हजार फ्लैट देने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा व बकाया राशि वसूल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डरों को कई मौके दिए
नोएडा। खरीदार को दिसम्बर तक 50 हजार फ्लैट देने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा व बकाया राशि वसूल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डरों को कई मौके दिए। इसके लिए प्राधिकरण ने कई पॉलिसी जारी की लेकिन फिर भी बिल्डरों ने न तो बकाया चुकाया और न ही खरीदार को फ्लैट दिए। जिसके चलते अब प्राधिकरण ने अपना पैसा वसूलने के लिए सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है।
दरअसल, अब प्राधिकरण बिल्डरों को नोटिस जारी कर बकाया राशि समय पर चुकाने की हिदायत दे रहा है। वहीं यदि बिल्डर ऐसा नहीं करते तो प्राधिकरण इन डिफॉल्टर बिल्डरों के प्रोजेक्ट या फ्लैट्स को सील कर अपना पैसा वसूलेगा। प्राधिकरण ने फिलहाल 40 बिल्डरों को नोटिस जारी कर दिए हैं और बकाया राशि समय पर देने की हिदायत दी है। वहीं सूत्रों की मानें तो अगर बिल्डर प्राधिकरण की बकाया राशि नहीं देते तो उनके फ्लैट सील किए जाएंगे।
जिसके चलते करीब 10.15 हजार खरीदार के सपने के आशियानों पर प्राधिकरण का ताला लटक जाएगा। गौरतलब है कि प्राधिकरण ने कुल 90 डिफॉल्टर बिल्डरों की सूची जारी की है जिन पर प्राधिकरण का हजारों करोड़ रुपए बकाया है। इसे वसूलने के लिए प्राधिकरण अब बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसके चलते शुक्रवार को ही प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर-135 स्थित टुडे होम्स के 27 फ्लैट और एक ऑफिस सील कर दिए हैं। वहीं प्राधिकरण के अधिकारी की मानें तो जो बिल्डर प्राधिकरण का पैसा नहीं चुका रहे हैं उनके खिलाफ भी जल्द ऐसे कदम उठाए जाएंगे।
बता दें कि शहर में इस समय कुल 94 बिल्डर परियोजनाएं चल रही हैं और सीएम योगी ने दिसम्बर तक ग्रेनो, नोएडा में 50 हजार खरीदार को फ्लैट देने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन अभी तक बिल्डर इस निर्देश को पूरा करने में असमर्थ ही दिख रहे हैं। वहीं जानकारों की मानें तो यदि प्राधिकरण बिल्डरों के फ्लैट सीज करेगा तो इससे बहुत से खरीदार को परेशानी होगी और उनके सपने के आशियाने पर भी तलवार लटक सकती है।