उद्यमियों के वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर प्राधिकरण की टीम ने किया दौरा

आईआईए पिछले पांच वर्ष से रास्ते का मुद्दा हर फोरम पर उठा रहा था;

Update: 2022-11-11 20:49 GMT

ग्रेटर नोएडा। इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन(आईआईए) ग्रेटर नोएडा चौप्टर जितेन्द्र सिंह राणा, विशारद गौतम, जेड रहमान, आरडी चंचल ने एक दिन पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी से मिलकर उनके औचक निरीक्षण के दौरान चौप्टर के पदाधिकारियों ने उद्योग विहार 2 के वैकल्पिक मार्ग का जो प्रपोजल रखा था, उसी सिलसिले में शुक्रवार को ग्रेटर नोएड प्राधिकरण के पदाधिकारियों सीनियर मैनेजर, जौहरी, प्रोजेक्ट विभाग व अन्य अधिकारियों की टीम ने वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया।

चौप्टर की और से जेड रहमान व चंचल भी उस दौरान टीम से मिले और वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता और महत्व को बताया। इस संबंध में आगे की कार्यवाई में वनविभाग एवमं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी इसी हफ्ते मिलेंगे।

वैकल्पिक मार्ग उद्योग विहार एक्सटेन्शन हवेलिया नाले से निकलकर ऑफिसर्स कॉलोनी एलजी गेट नंबर-दो की तरफ निकलेगा। इस मार्ग के लिए आईआईए काफी सालों से प्राधिकरण से कर रहा था, जिस पर अब नहीं उम्मीद जगी है।

Full View

Tags:    

Similar News