प्राधिकरण ने सफाई ठेकेदार पर लगाया 20 हजार रुपए का जुर्माना
शहर में सफाई न होने और सफाई के बाद मानक के अनुरूप कूड़ा न उठाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सफाई का कार्य देख रही एजेंसी एजी इनवाइरों इंफ्रा प्रोजेक्ट पर बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है;
ग्रेटर नोएडा। शहर में सफाई न होने और सफाई के बाद मानक के अनुरूप कूड़ा न उठाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सफाई का कार्य देख रही एजेंसी एजी इनवाइरों इंफ्रा प्रोजेक्ट पर बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
सफाई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सिनियर मैनेजर आनंद मोहन सिंह ने मंगलवार को शहर में जगह-जगह पर सफाई व्यवस्था जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कैलाश अस्पताल के पास सूरजपुर कासना रोड के सर्विस रोड पर जगह-जगह कूड़ा दिखाई दिया। कूड़ो को देख कर लगता था कि काफी दिनों से उठाया नहीं गया है जबकि इस बारे में एजेंसी को लगातार कूड़ा उठाने का आदेश दिया गया था। इस पर प्राधिकरण ने तुरंत सफाई एजेंसी पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसी कड़ी में निरीक्षण के दौरान कासना मार्केट के मुख्य सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्राली में कूड़ा भरा खड़ा था। एनजीटी के नियम के अनुसार कूड़ा को ढका नहीं गया था आसपास ट्रैक्टर ट्राली का कूड़ा बिखरा हुआ था।
मुख्य सड़क पर कूड़ा गिरा होने की वजह से सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। ग्रेटर नोएडा में कूड़ा उठाने वाले वाहनों को ढक कर रखने का नियम है। नियम का उल्लंघन करने पर प्राधिकरण ने ठेकेदार पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।