‘बॉल टेम्परिंग’ मामले में फंसी आस्ट्रेलियाई टीम, स्टीवन स्मिथ को कप्तानी छोड़ने का आदेश
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान ‘बॉल टेम्परिंग’ की दोषी पायी गयी;
मेलबोर्न। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान ‘बॉल टेम्परिंग’ की दोषी पायी गयी । आस्ट्रेलियाई टीम के स्टीवन स्मिथ को कप्तानी छोड़ने के लिये कहा गया है, वहीं क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।
सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने हालांकि स्मिथ का समर्थन किया और रविवार को कहा कि जब तक बोर्ड की इस मामले में जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक स्मिथ टीम के कप्तान बने रहेंगे। सदरलैंड ने मीडिया के जमावड़े के सामने कहा“ स्मिथ फिलहाल आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं।”
दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट पंडितों ने स्मिथ को तुरंत प्रभाव से कप्तानी से हटाने की मांग की है। ऐसे में सदरलैंड का यह बयान काफी चौंकाने वाला है। आस्ट्रेलियाई टीम के सीनियर खिलाड़ियों और कप्तान स्मिथ ने केपटाउन में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंद के साथ छेड़खानी की थी और पकड़े जाने पर इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया है।
सदरलैंड ने कहा“ हम इस पूरी प्रक्रिया पर नज़र रखे हुये हैं और जब तक इस मामले में पूरी स्थिति साफ नहीं हो जाती तथा सीए इंटेग्रिटी प्रमुख इयान रॉय अपनी रिपोर्ट नहीं दे देते आगे की कार्रवाई को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।”
स्मिथ वर्ष 2015 से ही आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं और फिलहाल दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने केपटाउन में शनिवार को पत्रकारों के सामने खुद ही सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की बात स्वीकारी थी।