आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पेस और .मार्टिना

 भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और उनकी स्विट्जरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिगिस सोमवार को आस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।;

Update: 2017-01-23 17:59 GMT

मेलबर्न। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और उनकी स्विट्जरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिगिस सोमवार को आस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। मेलबर्न पार्क में खेले गए दूसरे दौर के मैच में पेस और मार्टिना की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की केसी डेलाकुआ और मैट रीड की जोड़ी को 54 मिनटों के भीतर सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी। 

पेस-मार्टिना की जोड़ी ने पहले सेट को चौथे गेम में अच्छी पकड़ बनाते हुए 5-2 से बढ़त बवाई। इसके बाद उन्होंने 24 मिनट में पहले सेट को 6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में भी अच्छा खेल दिखाते हुए 5-3 से बढ़त हासिल की। इसके बाद दोनों ने दूसरे सेट को भी जीत लिया। पेस-मार्टिना ने कुल 96 अंकों में से 55 अंक अपने नाम किए। टूर्नामेंट की गैर वरीय जोड़ी पेस-मार्टिना का सामना क्वार्टर फाइनल में सामंथा स्तोसुर और सैमुएल ग्रोथ या दारिजा जुराक और जीन जुलियन रोजर की जोड़ी से मंगलवार को होगा। 
 

Tags:    

Similar News