ऑस्ट्रेलियन ओपन: ओसाका और सेरेना विलियम्स क्वार्टरफाइनल में पहुंची

जापान की नाओमी ओसाका और अमेरिका की सेरेना विलियम्स चौथे दौर के अपने-अपने मुकाबले जीत रविवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयीं

Update: 2021-02-14 14:16 GMT

मेलबर्न। जापान की नाओमी ओसाका और अमेरिका की सेरेना विलियम्स चौथे दौर के अपने-अपने मुकाबले जीत रविवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयीं।

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट एयूएसओपन के अनुसार, विश्व रैंकिग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका ने चौथे राउंड में स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 7-5 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

ओसाका, मुगुरुजा से पहले सेट में पिछड़ गयीं लेकिन उन्होंने अगले दो सेट अपने नाम कर अंतिम आठ में प्रवेश किया। ओसाका का क्वार्टरफाइनल में चीनी ताईपे की सु वेई हसिए से मुकाबला होगा।

सेरेना विश्व रैंकिग में सातवें नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की एरिना सबालेंका को दो घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

Tags:    

Similar News