ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत को पहले बल्लेबाजी
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ आज यहां दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।;
राजकोट। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ आज यहां दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
Australia wins the toss and elects to bowl first in the 2nd ODI against #TeamIndia.#INDvAUS pic.twitter.com/VJk8YB30P7
भारतीय कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि यदि वह जीतते तो पहले गेंदबाजी का ही फैसला करते। मुंबई वनडे में 10 विकेट से हारने के बाद 0-1 से पिछड़ चुकी मेज़बान टीम ने राजकोट वनडे के लिये दो बदलाव किये हैं जिसमें मनीष पांडे को रिषभ पंत की जगह लिया गया है जो पिछले मैच में चोटिल हो गये थे जबकि नवदीप सैनी को शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है।
A look at the Playing XI for #INDvAUS
Manish Pandey and Navdeep Saini come in, in place of Pant and Shardul Thakur respectively.
Rishabh Pant is undergoing his rehabilitation protocol at the National Cricket Academy. pic.twitter.com/FaT5yuMLp5
आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।