आस्ट्रेलिया ओपन: पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हुईं वीनस विलियम्स

 अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया ओपन के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा;

Update: 2018-01-15 15:58 GMT

मेलबर्न।  अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया ओपन के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। सोमवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक ने वीनस को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज बेनकिक ने वीनस को एक घंटे 53 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी। 

बेनकिक का सामना अब अगले दौर में थाईलैंड की लुकसिका कुमखुम और स्वीडन की योहाना लार्सन के बीच की विजेता खिलाड़ी से होगा। 
 

Tags:    

Similar News