ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ने विदेशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के कारण सभी विदेशियों को देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया;
मॉस्को। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के कारण सभी विदेशियों को देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट माॅरिसन और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को इस आशय की घोषणा की।
मॉरिसन ने संवाददाताओं से कहा, “ऑस्ट्रेलिया आने वाले सभी प्रवासियों, गैर-ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया जाएगा जो कल रात नौ बजे से प्रभावी होगा।”
उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही विदेशी नागरिकों के आगमन में एक तिहाई तक की कमी दर्ज की गयी है। दुनिया के कई देशों ने कोरोना के कारण अपने नागरिकों के आवागमन पर रोक लगा दी है।
न्यूजीलैंड में सुश्री अर्डर्न ने सभी गैर-नागरिकों और प्रवासियों के लिए ऐसे ही कदमों की घोषणा की।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में वर्तमान में कोविड-19 के 560 से अधिक मामले सामने आये हैं और इससे छह लोगों की मौत हुई है जबकि न्यूजीलैंड में अभी तक कुल 30 मामले सामने आये हैं और किसी की मौत नहीं हुई है।