फीबा एशिया कप-2017 के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने ईरान को दी मात
आस्ट्रेलिया ने ईरान को फाइनल मैच में 79-56 से मात देकर फीबा एशियाई बास्केटबॉल चैम्पियनशिप-2017 का खिताब जीत लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 15:30 GMT
बेरूत। आस्ट्रेलिया ने ईरान को फाइनल मैच में 79-56 से मात देकर फीबा एशियाई बास्केटबॉल चैम्पियनशिप-2017 का खिताब जीत लिया है। दक्षिण कोरिया को इस चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आस्ट्रेलिया ने इस मैच की शुरुआत अच्छी की थी और 12-2 से बढ़त हासिल कर ली थी।
आस्ट्रेलिया की इस जीत में ब्रैड न्यूले ने अहम भूमिका निभाते हुए टीम को 18 अंक दिए और डेनियल किकर्ट ने 14 अंक दिए।
ईरान के लिए इस मैच में हामेद हदीदी ने सबसे अधिक 18 अंक हासिल किए, वहीं बेहनाम याकचिली ने 10 अंक लिए।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में दक्षिण कोरिया ने न्यूडीलैंड को मात दी।