ऑस्ट्रेलिया : कम वेतन देने पर पूर्व प्रोफेसर के खिलाफ मामला
ऑस्ट्रेलिया में अर्थशास्त्र के एक पूर्व प्रोफेसर द्वारा उसकी दुकान पर कार्यरत विदेशी कर्मचारियों को कथित रूप से मात्र 10 डॉलर प्रति घंटे की दर से वेतन देने का मामला अदालत पहुंच गया है;
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में अर्थशास्त्र के एक पूर्व प्रोफेसर द्वारा उसकी दुकान पर कार्यरत विदेशी कर्मचारियों को कथित रूप से मात्र 10 डॉलर प्रति घंटे की दर से वेतन देने का मामला अदालत पहुंच गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऑस्ट्रेलिया सरकार की एक स्वतंत्र वैधानिक एजेंसी 'फेयर वर्क ऑम्बुड्समैन' के हवाले बताया कि वर्तमान में मेलबर्न में एक किराने की दुकान चला रहे अर्थशास्त्र के पूर्व प्रोफेसर जॉर्डन शान पर आरोप है कि उन्होंने अपनी दुकान पर काम करने वाले दक्षिण कोरिया के दो कर्मचारियों को साल 2016 में चार महीने से कम का वेतन 14,015 ऑस्ट्रेलियन डॉलर कम दिया।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें 10 से 12.50 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की दर से वेतन दिया गया, जबकि न्यूनतम दर 19.44 डॉलर प्रतिघंटा है।
एजेंसी के कार्यकारी प्रमुख क्रिस्टेन हन्ना ने कहा, "कम मजदूरी, कमजोर कर्मचारी और एक कर्मचारी का नोटिस काल में होने जैसे तथ्यों से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है और यही तथ्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाएंगे।"