औरैया: नहर में गिरी कार, दूल्हा समेत दो की मौत

उत्तर प्रदेश में औरैया के इंदरगढ़ क्षेत्र में ढलान पर खड़ी कार के अचानक लुढ़क कर नहर में गिर जाने से दूल्हा समेत दो लाेगों की डूबने से मृत्यु हो गयी ।

Update: 2018-04-21 13:12 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के इंदरगढ़ क्षेत्र में ढलान पर खड़ी कार के अचानक लुढ़क कर नहर में गिर जाने से दूल्हा समेत दो लाेगों की डूबने से मृत्यु हो गयी ।

पुलिस के अनुसार कन्नौज के ठठिया क्षेत्र के मचुआपुर निवासी लालाराम की पुत्री कोमल की शादी शुक्रवार को होनी थी।

शादी पड़ोसी औरैया जिले के अछल्दा थाना के पदमपुर निवासी कमल सिंह से तय हुई थी।
कल रात कमल सिंह बारात लेकर आ रहा था।

इंदरगढ़ क्षेत्र के उमर्दा पुल के पास दूल्हे की कार दूसरी गाड़ियों ने इंतजार में खड़ी थी। कार में उसके बाबा श्रवण सिंह समेत कुल पांच लोग बैठे थे।

इस बीच चालक और तीन बाराती कार से नीचे उतर आए। नदी किनारे खड़ी कार लुढ़ककर नहर में चली गई। देखते ही देखते कार गहरी नहर में समा गई।

इस हादसे में दुल्हा कमल सिंह और उसका बाबा श्रवण सिंह की डूबकर मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम रात में ही सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। घंटो चले रेस्क्यू के बाद नहर से कार निकाली गयी जिसमे दूल्हा समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी।

 

Tags:    

Similar News