फिल्म 'विवेगम' का ऑडियो टीजर रिलीज

अजित कुमार अभिनीत फिल्म 'विवेगम' के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म के गीत का ऑडियो टीजर रिलीज किया.....;

Update: 2017-06-15 13:47 GMT

चेन्नई । अजित कुमार अभिनीत फिल्म 'विवेगम' के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म के गीत का ऑडियो टीजर रिलीज किया। 

गीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने ट्विटर पर गीत 'सुरविवा' का टीजर रिलीज किया। 

उन्होंने यह भी बताया कि यह गीत 19 जून को रिलीज किया जाएगा।

'सुरविवा' को फिल्म का पहला गाना बताया जा रहा है, जिसमें योगी बी का रैप शामिल होगा।

इस फिल्म में अजित एक इंटरपोल एजेंट की भूमिका में हैं। इसकी अधिकांश शूटिंग यूरोप के खूबसूरत स्थानों पर हुई है। 

इसके निर्देशक सीवा हैं। यह सीवा और अजित की लगातार तीसरी फिल्म है।

सत्यज्योति फिल्म्स कंपनी द्वारा निर्मित 'विवेगम' में विवेक ओबरॉय, काजल अग्रवाल और अक्षरा हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
 

Tags:    

Similar News