व्यापारी का गाली देने का ऑडियो वायरल, पुलिस से की शिकायत
दनकौर कस्बे के एक प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा एक विशेष समाज को गाली देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है;
दनकौर। दनकौर कस्बे के एक प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा एक विशेष समाज को गाली देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। समाज के लोगों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने दनकौर कोतवाली पहुंचकर रविवार को इस मामले में शिकायत की है।
पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक करीब 38 सेकंड का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो दनकौर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि व्यापारी अपने ही समाज के लोगों से बातचीत कर दूसरे समाज के लोगों को गाली दे रहा है। साथ ही उस समाज को आगे नहीं बढ़ने देने की भी बात कह रहा है। जब इस मामले की जानकारी उस समाज के लोगों को भी जिनको गाली दी जा रही है।
समाज के लोगों ने व्यापारी के खिलाफ नामजद शिकायत की है। साथ ही कहा है कि यदि 7 दिन में पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो समाज के लोग धरना प्रदर्शन व्यापारी के प्रतिष्ठान के सामने बैठकर करेंगे।
इस मौके पर त्रिलोक नागर, हरेंद्र कसाना, दुष्यंत कुमार, ओमवीर समसपुर, सरवन अवाना, गौरव अमरपुर,गोविंदा राजपुर, गौरव नागर, प्रिंस नागर, रविंद्र खटाना, अनुज और रिंकू नागर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।