न्यायाधीशों के खिलाफ टिप्पणी से उपजे विवाद पर अटार्नी जनरल ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान के अटार्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने अपनी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के प्रति की गयी टिप्पणी से उत्पन्न हुए विवाद के बाद गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया।;

Update: 2020-02-20 18:05 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अटार्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने अपनी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के प्रति की गयी टिप्पणी से उत्पन्न हुए विवाद के बाद गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री खान ने पद छोड़ने का फैसला करते हुए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

पाकिस्तान बार काउंसिल ने श्री खान के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों पर की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर आपत्ति जताई थी और अटार्नी जनरल के इस्तीफे की मांग की थी।

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को श्री खान को निर्देश दिया था कि वह अपनी टिप्पणियों के संदर्भ में साक्ष्य प्रस्तुत करें अथवा अपने विवादास्पद बयान के लिए लिखित माफी मांगे। बयान को न्यायालय के रिकार्ड से निकाल दिया गया है ।

Full View

Tags:    

Similar News