सटटा पट्टी के साथ आरोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

जुआ, सटटा, शराब पर अंकुश लगाने क्राईम ब्रांच को पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग ने आवश्यक निर्देश दिया था

Update: 2018-03-09 17:38 GMT

बेमेतरा। जुआ, सटटा, शराब पर अंकुश लगाने क्राईम ब्रांच को पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग ने आवश्यक निर्देश दिया था जिसके बाद क्षेत्र में लगाये मुखबीर के सूचना पर नवागढ के अलग अलग स्थानों मे कुछ दिनो से सटटा पटटी लिखने वाले आरोपी दिलीप मेहर पिता लखन लाल मेहर उम्र 45 वर्ष ग्राम नवागढ़, संतोष तम्बोली पिता लखन तम्बोली उम्र 38 वर्ष नवागढ, बलदेव साहू पिता समारू साहू उम्र 59 वर्ष नवागढ़ को क्राईम ब्रांच ने पकड़ने में सफलता पाई है।

जिसके पास से सटटा पटटी, नकदी 10,250 रूपये, 3 मोबाईल को जप्त कर आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतू नवागढ़ पुलिस के सुपूर्द किया गया।  जहां आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारीनुसार पुछताछ में आरोपियों ने स्वीकार करतं बताया है कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच मे आकर 2-3 माह से लुक छिप कर मोबाईल के माध्यम से सटटा पटटी लिखने का कार्य कर रहे थे। 

कार्यवाही मे क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय  प्र.आर. प्रमोद पाण्डेय, राजकुमार दिवाकर, आर. रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर माण्डले, गोविन्द सिंह, गोपाल सिंह राजपूत, संदीप साहू, मुकेश सिंह राजपूत, राजकुमार भास्कर, ज्ञानेश्वर शुक्ला शामिल थे ।
 

Tags:    

Similar News