श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को जान से मारने की कोशिश, 2 लोग हिरासत में लिए गए

दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को ले जा रही एक पुलिस वैन पर तलवारों और लाठियों से लैस अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया

Update: 2022-11-28 21:03 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को ले जा रही एक पुलिस वैन पर तलवारों और लाठियों से लैस अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

इसका ये वीडियो सामने आया है। वीडियो में तलवार लिए हुए लोग वैन की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली पुलिस को बचाव करने के लिए अपनी रिवाल्वर तक निकालनी पड़ी। दिल्ली में एफएसएल कार्यालय के बाहर हुआ है। आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

दिल्ली पुलिस को भी कुछ पल तक घटनाक्रम समझ में नहीं आया। पुलिस ने एक हमलावर निगम गुर्जर नाम के एक शख्स को हिरासत में ले लिया है।

हमलावर ने कहा- आफताब को काटना था. हम गुरुग्राम से 15 लोग आए थे। सभी लोग सुबह दिल्ली आ गए थे और वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे थे। निगम गुर्जर ने पुलिस पूछताछ में कहा कि आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे। उसने कहा कि आफताब ने हमारी बहन-बेटी के 35 टुकड़े किए। ये सभी लोग कार से आए थे। एक मारुति कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

रोहिणी में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया। हालांकि वैन सुरक्षित निकल गई और पथराव कर रहे लोगों को पुलिस ने रोक लिया। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

इस बीच एफएसएल अधिकारियों ने सोमवार को करीब सात घंटे तक आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया।

एफएसएल के उप निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट आगे भी जारी रहने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा, "नार्को टेस्ट की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।"

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को सत्र के दौरान आफताब से करीब 60 सवाल पूछे गए।

एक सूत्र के अनुसार, इस मामले में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट अनिवार्य हैं, क्योंकि आफताब पूछताछ के दौरान भ्रामक बातें कर गुमराह करने की कोशिश करता है।

आफताब को 18 मई को की गई हत्या के आरोप में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News