समराला में दिनदहाड़े लूटपाट की कोशिश नाकाम, पुलिस ने शुरू की जांच
पंजाब के समराला में दिनदहाड़े एक घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई;
समराला। पंजाब के समराला में दिनदहाड़े एक घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे घर में जबरन घुसकर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है।
हालांकि, महिला के शोर मचाने पर हमलावर घबरा गए। इसके बाद वो मौके से भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बीच एक महिला स्कूटर से भागते हुए एक शख्स को पकड़ने की कोशिश करती है, मगर वो स्कूटर छोड़कर फरार हो जाता है।
पुलिस ने स्कूटर को अपने कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, समराला के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे। जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया जिस गाड़ी पर हमलावर आए थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।