साहू समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए अमितेष
कौंदकेरा परिक्षेत्र साहू समाज के वार्षिक सम्मेलन ग्राम तरीघाट में आयोजित किया गया;
राजिम। कौंदकेरा परिक्षेत्र साहू समाज के वार्षिक सम्मेलन ग्राम तरीघाट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विपिन साहू अध्यक्ष प्रदेश साहू समाज, अध्यक्षता अमितेश शुक्ला प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, विशिष्ट अतिथि भुनेश्वर साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, बैसाखू राम साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद ने की।
कार्यक्रम में पहुंचे अमितेश शुक्ला का भव्य स्वागत साहू समाज के पदाधिकारी द्वारा फूलमाला के साथ किया गया। श्री शुक्ला इस अवसर पर कहा की मेरा हमेशा से ही साहू समाज के प्रति प्रेम, आदर व स्नेह रहा है और मुझे साहू समाज द्वारा जो सम्मान दिए उसके लिए कौन्दकेरा परिक्षेत्र के साथ-साथ समस्त साहू समाज को धन्यवाद देता हूँ।
उक्त कार्यक्रम में डा. महेन्द्र साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति, रामू राम साहू, बाबुलाल साहू, ठाकुर राम साहू, हेमराज साहू, युगल किशोर साहू, रामगुलाल साहू, रूपेश साहू, चेतन साहू, श्याम लाल साहू, ऐसकुमार साहू, शिवलाल साहू व सभी परिक्षेत्र, ग्रामीण, व जिला साहू समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
वहीं शुक्ला का ग्राम धमनी ने भी का युवाओं व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उक्त जानकारी रामगुलाल साहू मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद द्वारा दिया गया।