पुलिस पर हमला कर आरोपी छुड़ाया, हथियार लूटे

एक  आरोपी को लेकर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों व परिजनों के साथ मिलकर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2017-05-18 11:16 GMT

रबूपुरा। एक  आरोपी को लेकर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों व परिजनों के साथ मिलकर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है।

साथ ही आरोपियों ने पुलिस से मारपीट की और पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उनके हथियार लूट लिए तथा गिरफ्तार आरोपी को छुड़ा लिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची रबूपुरा, जेवर, दनकौर आदि थानों की पुलिस ने पुलिसकर्मियों को छुड़ाया  तथा महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत लिया है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने महिलाओं से अभ्रदता करते हुए घरों में तोड़फोड़ की है।

फरीदाबाद निवासी अमित के खिलाफ कासना, बिसरख, सूरजपुर समेत कई थानों में लूट व अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसे गिरफ्तार करने के बाद कासना पुलिस उसकी निशानदेही पर बुधवार को उसके साथी रबूपुरा कोतवाली के गांव निलौनी निवासी आसिफ पुत्र साबू को गिरफ्तार करने गांव पहुंची थी।

आरोप है जैसे ही पुलिस ने आसिफ  को गिरफ्तार किया तो उसने अपने अन्य साथियों व परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए पथराव कर दिया। साथ ही पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर उनसे पिस्टल आदि समान लूट लिया। घटना के बाद दोनों आरोपी आसिफ  व अमित फरार हो गया।

Tags:    

Similar News