टीआई पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण थाना टी.आई. नरेश चौहान पर सोमवार की शाम एक व्यक्ति प्राण घातक हमला कर दिया;

Update: 2019-10-10 17:12 GMT

भाटापारा। ग्रामीण थाना टी.आई. नरेश चौहान पर सोमवार की शाम एक व्यक्ति प्राण घातक हमला कर दिया जिसके चलते टी.आई चौहान के सिर और बायें आंख के पास   चोटे आयी है आरोपी के खिलाफ शहर थाना मे मामला पजीबद्ध कर उसे हिरासत मे ले लिया गया है।

इस संबंध मे शहर पुलिस के एस.आई.ओम साहू ने बताया कि रविवार को सुरखी रोड मे गोलीकांड की घटना मे मृत हुए व्यक्ति की पडताल मे पुलिस टीम घटना स्थल के पास स्थित शराब दुकान के  समीप चखना वालो से  पूछताछ कर रही थी की इसी बीच वहां चना भूंज रहे रामसागर वार्ड निवासी लक्ष्मीकांत यदु से भी पूछताछ करने पुलिस टीम पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की इस पर लक्ष्मीकांत उत्तेजित हो गया और तुम लोग मेरे से पूछताछ करने वाले होते कौन हो कहकर जलता हुआ स्टो टी.आई.चौहान के उपर फेकदिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये,घटना की जानकारी लगते ही एसपी नीतू कमल यहां पहुंच गई और मामले की सिसिलेवार जानकारी ली ,वही देर शाम तक पुलिस विभाग के आला अधिकारी शहर थाना मे डटे हुए है पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीकांत यदु के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा सहित अन्य धाराओ पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत मे लिया गया वही दूसरी ओर पुलिस ने शराब दुकान के पास लगे चखना दुकान को हटाने की कार्यवाही मे सख्ती बरते जाने की बात कही है।एसपी नीतू कमल ने सुरखी रोड हत्याकांड का शीघ्र खुलासा होने की बात कही ।

Full View

Tags:    

Similar News