मेक्सिको में पुनर्वास केन्द्र पर हमला, 24 लोगों की मौत
मेक्सिको में गुआनाजुआतो प्रांत के इरापुआतो शहर में कुछ सशस्त्र हमलावरों ने बुधवार को एक पुनर्वास केन्द्र पर हमला कर कम से कम 24 लोगों की हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-02 09:42 GMT
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में गुआनाजुआतो प्रांत के इरापुआतो शहर में कुछ सशस्त्र हमलावरों ने बुधवार को एक पुनर्वास केन्द्र पर हमला कर कम से कम 24 लोगों की हत्या कर दी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस घटना में सात लोग घायल हुए है जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।