वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में स्थित कोंडली गांव में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया;
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में स्थित कोंडली गांव में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पुलिस पर हमला कर आरोपितों ने वारंटी को पुलिस से बचाकर उसको भगवा दिया। हमले के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। जिसमें पुलिस रविंद्र घायल हो गए।
उनको जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में पांच नामजद सहित एक दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पांच नामजद में से चार एक ही परिवार के है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि चेक बाउंस होने के मामले में कोर्ट ने कोंडली गांव के रहने वाले विक्रम सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया था। वारंट के तहत कोर्ट ने आदेश दिए थे कि 30 अप्रैल तक पुलिस विक्रम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे। इसके तहत पुलिस 29 अप्रैल यानी रविवार की रात साढ़े दस बजे कोंडली गांव में विक्रम के घर गई। वहां पहुंचते ही घर में मौजूद लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया।
पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज आई कि रात में ही क्यों आते हो, दिन में आया करो। पुलिस ने जवाब दिया कि दिन में वारंटी घर पर नहीं मिलता है। इसके बाद छत से पत्थर पुलिस टीम पर फेंका गया, जो कि पुलिसकर्मी रविंद्र के सिर में लगा। पथराव होते ही पुलिस बल को जान बचानी भारी पड़ गई। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस टीम को दौड़ा लिया। आनन-फानन में चार थानों की पुलिस कोंडली गांव में भेजी गई। तब तक आरोपित घर में ताला लगाकर पीछे के गेट से फरार हो चुके थे।
आरोपितों ने वारंटी विक्रम को भी भगवा दिया। पुलिस बल के पहुंचने पर ग्रामीण गायब हो गए। मामले में दारोगा कमल शंकर त्रिवेदी की तरफ से कोंडली गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह, प्रेम, अजब सिंह, सतबीर, रविंद्र सिंह व आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल पुलिसकर्मी रविंद्र की हालत खतरे से बाहर है।
एक ही परिवार के है आरोपी
आरोपित देवेंद्र, प्रेम व अजब तीनों भाई है। पुलिस टीम पर हमले के बाद से आरोपित फरार है। वहीं ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से नेताओं का कोतवाली में जमावड़ा शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से लेकर शाम तक नेता पुलिस से पैरवी करते नजर आए कि मामले को तूल न दिया जाए। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।