गुरुग्राम में पुलिस टीम पर हुआ हमला, दो घायल

एक अवैध शराब के कारोबारी के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) तथा एक कांस्टेबल घायल हो गए हैं;

Update: 2019-06-14 14:41 GMT

गुरुग्राम।  एक अवैध शराब के कारोबारी के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) तथा एक कांस्टेबल घायल हो गए हैं। प्रशासन ने आज यह जानकारी दी।

डीएलएफ फेस 3 पुलिस स्टेशन की टीम ने गुरुवार रात शराब व्यापारी के अड्डे पर छापा मार दिया।

व्यापारी के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने एसएचओ राम कुमार के सिर पर बीयर की बोतल मारी दी, जबकि सिपाही के साथ मारपीट करी।

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया, "हमने शहर के अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान छेड़ा है। डीएलएफ फेस 3 के एसएचओ और उनकी टीम रात के समय दौरे पर थी, तभी उन्होंने व्यापारी को देखा और उन्होंने उसके अड्डे पर दबिश दी, जिसके बाद उन पर हमला हुआ।"

अधिकारी ने आगे बताया, "हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News