शराब पकड़ने गए पुलिस दल पर हमला, आरक्षक घायल
मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस दल पर शराब तस्करों ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिस आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है।;
मुरैना । मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस दल पर शराब तस्करों ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिस आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल आरक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सुमावली में रुअर फाटक के समीप अवैध शराब बेची जा रही है। इस पर पुलिस दल जब वहां पहुंचा तो वहां मौजूद शराब तस्करों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। हमले में सुमावली थाने में पदस्थ एक आरक्षक संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार घायल आरक्षक का एक अन्य साथी सुनील को भी मामूली चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी है।