कपिल मिश्रा, राहुल शर्मा पर हमला सुनियोजित साजिश : मनोज तिवारी
भाजपा ने बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा से हाथापाई तथा पीडब्ल्यूडी में घोटाले की शिकायत करने वाले राहुल शर्मा पर हमले को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सहयोगी सत्येंद्र जैन की आलोचना की;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा से हाथापाई तथा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में घोटाले की शिकायत करने वाले राहुल शर्मा पर हमले को लेकर गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सहयोगी सत्येंद्र जैन की आलोचना की।
भाजपा ने दोनों घटनाओं को 'सुनियोजित साजिश' करार दिया। राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, "मिश्रा तथा शर्मा पर हमला और धमकी सुनियोजित साजिश का हिस्सा लगती है। दोनों घटनाएं एक ही दिन घटीं।"पीडब्ल्यूडी
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि 'केजरीवाल एंड कंपनी के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को खतरा हो सकता है।'
मिश्रा से हाथापाई करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की आलोचना करते हुए तिवारी ने कहा, "आप के विधायकों द्वारा मिश्रा पर हमला दिल्ली के विधायी इतिहास में एक अप्रत्याशित घटना है।"
उत्तर-पूर्व दिल्ली से सांसद तिवारी ने मिश्रा तथा शर्मा को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की।
तिवारी की ये टिप्पणियां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को पारित करने के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कपिल मिश्रा से हाथापाई की घटना के एक दिन बाद आई है।
वहीं, केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल के खिलाफ कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये के पीडब्ल्यूडी घोटाले की शिकायत करने वाले शर्मा पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हमले का प्रयास किया गया। उन पर गोली चलाने की कोशिश की गई लेकिन गोली चली नहीं।
वह बचकर निकलने में कामयाब रहे। सुरेंद्र बंसल की पिछले दिनों मौत हो चुकी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की आलोचना करते हुए तिवारी ने कहा, "उच्च न्यायालय द्वारा उनके मामले को खारिज करने के बाद जैन मंत्रिपद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं।"
मनोज तिवारी कथित तौर पर हवाला लेनदेन के मामले का जिक्र कर रहे थे, जिसमें जैन कथित रूप से शामिल बताए गए हैं।
भाजपा नेता ने कहा, "शुंगलू कमेटी की सिफारिशों पर व्यापक कार्रवाई करने का समय आ चुका है।"