झांसी में शराब अड्डे पर छापे के दौरान आबकारी टीम पर हमला
उत्तर प्रदेश में झांसी के टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में शराब के अड्डे पर छापा मारने गई आबकारी टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है;
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में शराब के अड्डे पर छापा मारने गई आबकारी टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है।
आबकारी टीम ने किसी तरह जान बचाकर भागे और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिला आबकारी अधिकारी एम पी सिंह को टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी।
उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ कल खलीलपुरा गये।
टीम जब छापे के लिए वहां पहुंची तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और छापे पर नाराजगी जताते हुए टीम पर हमला कर दिया।
निरीक्षक टीम के साथ किसी तरह जान बचाकर भागे।
उनकी तहरीर पर दीपक कुमार, हाकिम, करन कबूतरा सहित कुछ महिलाओं के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 147, 352, 353, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है