केरल में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पर हमला

केरल में कोझिकोड जिले के विल्लयापलई में एक अज्ञात बदमाश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित और होम क्वारंटीन में रखे गये व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया;

Update: 2020-06-26 15:07 GMT

कोझिकोड।  केरल में कोझिकोड जिले के विल्लयापलई में एक अज्ञात बदमाश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित और होम क्वारंटीन में रखे गये व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मास्क पहना हुआ बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर मध्यरात्रि में लिजीश के घर में घुसा और उसके बांह में चाकू मार कर मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने लिजीश को पास के एक अस्पताल पहुंचाया और जहां से उसे होम क्वारंटीन में भेज दिया गया।

हमला के कारणों का पता नहीं अभी चला है। पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News