चीनी नागरिकों पर हमला मेरे परिवार पर हमले की तरह है : पाक विदेश मंत्री

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि कराची विश्वविद्यालय में चीनी शिक्षकों पर हमले को परिवार पर हमला माना जाएगा;

Update: 2022-05-15 00:20 GMT

कराची। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि कराची विश्वविद्यालय में चीनी शिक्षकों पर हमले को परिवार पर हमला माना जाएगा। समा टीवी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बिलावल ने पिछले महीने कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट में आत्मघाती हमले में मारे गए चीनी शिक्षकों के लिए आयोजित शोक संदेश को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा चीनी शिक्षकों को ले जा रही वैन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में संस्थान के निदेशक समेत तीन चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। हमले में कुल चार लोगों ने जान चली गई थी।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने मारे गए चीनी शिक्षकों की तुलना अपनी बहनों असीफा और बख्तावर से की।

उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तानी लोगों को बताना चाहूंगा कि चान, जो पाकिस्तानियों को चीनी भाषा सिखा रही थीं, का जन्म 1994 में हुआ था। मेरी बहन, असीफा का जन्म 1993 में हुआ था। डिंग, जो यहां पढ़ा रहीं थीं, का जन्म 1990 में हुआ था। मेरी बहन बख्तावर का जन्म 1990 में हुआ था।"

जरदारी ने कहा, "इस बारे में सोचें, ये लोग यहां कमाने के लिए हमारे लोगों को पढ़ाने के लिए हमारे लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए यहां आए थे।"

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ इन लोगों पर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान-चीन की दोस्ती पर भी हमला है।

समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री ने आगे कहा, "अब यह हर पाकिस्तानी की जिम्मेदारी है कि हम इस मुद्दे को ऐसे आगे बढ़ाएं जैसे कि हमारे अपने भाइयों और बहनों पर हमला किया गया हो।"

Full View

Tags:    

Similar News