घर मे घुस कर अधिवक्ता पर हमला, घायल
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घर मे घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है;
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घर मे घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में घायल अधिवक्ता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अधिवक्ता के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मुरादगढ़ी निवासी पिंटू का आरोप है कि उसका भाई राहुल वकील हैं। रविवार शाम गांव के लोग लाठी डंडे, सरिया से लैस घर मे घुस आए और गाली गलौज करते हुए हमले कर दिया। जिसे पीड़ित का भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आरोप है कि बचाव के लिए आये पीड़ित के साथ भी मारपीट कर चोटिल कर दिया गया। उधर पुलिस का दावा है कि पानी के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमे एक महिला भी चोटिल हुई थी।
एक पक्ष की तहरीर पर तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी शिकायत की गई है।