एटीएस 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही
अयोध्या के विवादित रामजन्मभूमि परिसर के पास से आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-18 14:36 GMT
अयोध्या। अयोध्या के विवादित रामजन्मभूमि परिसर के पास से आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल सिंह ने बताया कि बीती रात करीब ढाई-तीन बजे परिसर से सटे गोकुल भवन के पास आठ लोग घूमते देखे गये। यह सभी एक समुदाय विशेष के हैं।
सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया। आठों संदिग्धों से थाना रामजन्मभूमि में पूछताछ की जा रही है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) समेत कई एजेंसिंया इनसे पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के लिये लखनऊ से भी कई अधिकारी आये हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान हिरासत में लिये गये लोगों ने बताया कि वे बहराइच से आ रहे हैं। अभी तक उनके किसी संगठन विशेष से जुड़े होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पूछताछ हर दृष्टिकोण से की जा रही है।