एटीएम मशीन तोड़ कर चोरी
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अज्ञात चोर एक एटीएम तोड़कर उसमें रखी राशि ले उड़े;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-14 14:51 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अज्ञात चोर एक एटीएम तोड़कर उसमें रखी राशि ले उड़े।
सिहोनियां पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्बे में एक मकान के एक कमरे में इंडिकैश कंपनी का एटीएम लगा हुआ था।
गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर उस कमरे की दीवार तोड़ कर उसमें घुस गए। चोरों ने एटीएम को तोड़ा और उसमें रखी राशि चुराकर ले गए।
पुलिस एटीएम में रखी राशि की कंपनी से जानकारी ले रही है।