एटीएम कटर गैंग फिर हुआ सक्रिय, दो एटीएम काट उड़ाये लाखों रुपये
एमएच चौराहा और बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम स्थित एसबीआई के दो एटीएम को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया है और बड़ी एटीएम मशीन काटकर लाखों रुपए की नगदी ले गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-01-12 05:18 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: एटीएम कटर गैंग ग्वालियर पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने कुछ माह पूर्व हरियाणा के मेवात क्षेत्र से एटीएम कटर गैंग को पकड़ने में सफलता हांसिल की थी। लेकिन अब एक बार फिर एटीएम कटर गैंग ने ग्वालियर पुलिस को चुनौती दी है। कार सवार अज्ञात चोरों ने बीती रात मुरार और बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के दो एटीएम को निशाना बनाया और माना जा रहा है गैस कटर से एटीएम मशीनें काटकर लाखों रुपए की नगदी ले उड़े।
बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना मुरार के एमएच चौराहा और बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम स्थित एसबीआई के दो एटीएम को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया है और बड़ी एटीएम मशीन काटकर लाखों रुपए की नगदी ले गए हैं। इसी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस के हाथ एटीएम कटर गैंग की कुछ तस्वीरें लगी हैं। प्रारम्भिक पड़ताल के बाद पता चला है कि वारदात को अंजाम मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात लगभग तीन से चार बजे के बीच अंजाम दिया गया है। अज्ञात चोर क्रेटा कार से वारदात कारिता करने पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों की कार मुरैना बैरियर से ग्वालियर की ओर आते देखी गई है। ऐसे में माना जा रहा है आरोपी हरियाणा की मेवाती गैंग के रहे होंगे। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुट गई है।
हालांकि दोनों ही वारदातों में अज्ञात चोर कितनी नगदी ले गए हैं स्पष्ट नहीं हो सका है क्योंकि अभी तक बैंक प्रबन्धन मौके पर नहीं पहुंचा है। अनुमान है कि अज्ञात चोर लाखों रुपए की नगदी ले गए हैं। बहरहाल बैंक प्रबंधन के सामने आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि अज्ञात चोर कुल कितनी नगदी चोरी कर ले गए हैं। यहां बता दें पूर्व में ग्वालियर में एक ही रात में तीन एटीएम काटे जाने की वारदात को अंजाम दिया गया था। धर पकड़ के बाद पुलिस को पता चला था कि उक्त तीनों वारदातों को हरियाणा की मेवाती गैंग ने अंजाम दिया था।