एटलेटिको मेड्रिड ने इबानेज के साथ किया करार

स्पेन के तीसरे सबसे बड़े फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने मेक्सिको के क्लब एटलेटिको सेन लुइस के खिलाड़ी निकोलस इबानेज के साथ किया है;

Update: 2019-06-06 18:42 GMT

मेड्रिड। स्पेन के तीसरे सबसे बड़े फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने मेक्सिको के क्लब एटलेटिको सेन लुइस के खिलाड़ी निकोलस इबानेज के साथ किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एटलेटिको मेड्रिड ने इबानेज के अपने क्लब से जुड़ने की पुष्टि की है। 

27 वर्षीय अर्जेटीना के खिलाड़ी ने सेन लुइस के लिए इस सीजन में 43 मैचों में 22 गोल किए हैं। इबानेज को हालांकि लोन पर 12 महीने के लिए क्लब के साथ जोड़ा गया है। 

इस बीच, वालेंसिया के स्ट्राइकर रोड्रिगो मोरेनो ने कहा कि वह इस बात की गारंटी नहीं ले सकते हैं कि वह अगले सीजन में क्लब के साथ बने रहेंगे क्योंकि उनके क्लब टीम साथी सेंटी मिना सेल्टा विगो के लिए वापसी कर सकते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News