एथलेटिक बिलबाओ में वापस आए गोलकीपर एलेक्स

एथलेटिक बिलबाओ ने गोलकीपर एलेक्स रेमिरो के क्लब में वापसी की पुष्टि की है। एलेक्स ऋण करार पर कुछ समय के लिए स्पेनिश फुटबाल लीग क्लब लेवांते में शामिल हुए थे। ;

Update: 2017-01-31 16:23 GMT

बिलबाओ (स्पेन)। एथलेटिक बिलबाओ ने गोलकीपर एलेक्स रेमिरो के क्लब में वापसी की पुष्टि की है। एलेक्स ऋण करार पर कुछ समय के लिए स्पेनिश फुटबाल लीग क्लब लेवांते में शामिल हुए थे। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश गोलकीपर एलेक्स बिलबाओ क्लब में चेटिल गोलकीपर केपा एरिजाबलागा के स्थान पर शामिल होंगे।  केपा को इस माह हुए एक मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और वह अब भी इससे उबर रहे हैं। एलेक्स टीम में खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण करेंगे। 

पिछले साल ग्रीष्मकालीन सत्र में एलेक्स ऋण करार पर लेवांते क्लब में शामिल हुए थे। वह क्लब के लिए इस दौरान केवल चार मुकाबले ही खेल पाए।  स्पेनिश लीग सूची में बिलबाओ क्लब 32 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। 

 

Tags:    

Similar News