छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम राजिम में भी विसर्जित की जाएंगी अटल जी की अस्थियां
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले स्थित त्रिवेणी संगम राजिम में भी विसर्जित की जाएंगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-20 12:05 GMT
गरियाबंद। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले स्थित त्रिवेणी संगम राजिम में भी विसर्जित की जाएंगी।
सूत्रों के मुताबिक स्वर्गीय वाजपेयी के अस्थि कलश का विसर्जन 22 अगस्त को प्रयागराज राजिम के त्रिवेणी संगम में होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के भी मौजूद रहने की संभावना है।
पार्टी की ओर से इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।