वाराणसी में 25 अगस्त को गंगा में विसर्जित की जाएगी अटल जी की अस्थियां

 पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी में गंगा नदी में विसर्जित की जाएंगी;

Update: 2018-08-20 12:37 GMT

वाराणसी।  पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी में गंगा नदी में विसर्जित की जाएंगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां बताया कि स्वर्गीय वाजपेयी का अस्थि कलश 24 अगस्त को लखनऊ से यहां लाया जाएगा। उसी दिन टाउन हॉल परिसर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

उन्होंने बताया कि अगले दिन 25 अगस्त को अस्थि विर्सजन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के शामिल होने की संभावना है। 

श्रीवास्तव ने बताया अस्थियों का विर्सजन ऐतिहासिक असि या दशाश्वमेध घाट पर किया जा सकता है। इसके बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News