कर्नाटक की नदियों में प्रवाहित की जाएंगी अटल जी की अस्थियां

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों वाला कलश कल यहां लाया जाएगा और उसके बाद अस्थियां राज्य की नदियों में प्रवाहित की जायेंगी;

Update: 2018-08-21 16:57 GMT

बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों वाला कलश कल यहां लाया जाएगा और उसके बाद अस्थियां राज्य की नदियों में प्रवाहित की जायेंगी।

कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा ने मंगलवार को पत्रकाराें को बताया कि श्री वाजपेयी की अस्थियों वाला कलश कल कैंम्पेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर पार्टी मुुख्यालय लाया जाएगा ताकि पार्टी कार्यकर्ता अौर आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

इसके बाद इसे पवित्र स्थान श्रीरंगापटना ले जाया जाएगा जहांं से 27 अगस्त को इन्हें राज्य की विभिन्न कृष्णा, नेत्रावती, तुंगाभद्रा,मालाप्रभा, सारावती, तुंगा और करांजा नदियाें में प्रवाहित किया जाएगा। शहर में 27 अगस्त को एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News