कश्मीर के लोगों का दर्द समझते थे अटल बिहारी वाजपेयी जी: महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह कश्मीर के लोगों का दर्द समझते थे;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह कश्मीर के लोगों का दर्द समझते थे और उन्होंने राज्य की समस्याओं के समाधान तथा पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाये।
पीडीपी ने आज यहां जारी बयान में कहा, “ राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में श्री वाजपेयी की याद में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री कश्मीर के लोगों पर विश्वास करते थे। श्री वाजपेयी जब सत्ता में आये तो उन्होंने कश्मीर के लोगों के दर्द को समझा और बदले में उन्हें कश्मीर से भी विश्वास मिला।
मफ्ती ने कहा, “ वाजपेयी जी ने विश्वास बहाली के लिए मार्ग खोलने, संघर्ष विराम और अन्य साहसी कदम उठाये। कश्मीर के लोग उनके इन कार्यों को हमेशा याद रखेंगे।”