अटल बिहारी वाजपेयी विकासपुरूष हैं, उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने आज जशपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को विकासपुरूष बताते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की;
जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने आज जशपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को विकासपुरूष बताते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
हमारे मार्गदर्शक परम आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु परमात्मा से प्रार्थना करता हूं एवं आशा करता हूं कि वे जल्द ही अपने निवास स्थान पर पहुँच हम सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
डा.सिंह ने कहा कि बेहद सरल और हंसमुख व्यक्तित्व के धनी वाजपेयी से ही वे सदैव विकास की प्रेरणा लेते हैं। डा.सिंह ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान वाजपेयी से जुड़ा स्मरण सुनाते हुए बताया कि एक बार उन्हें सुबह 7 बजे कवर्धा से गुजरना था।
उस दौरान डॉ सिंह कवर्धा भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे। वाजपेयी ने कहा था कि सुबह सात बजे जनसभा में 100 लोग भी उपस्थित होंगे तो वे अपने व्यस्त कार्यक्रम में से पांच मिनट अवश्य दे सकते हैं। बेहद कम समय की सूचना पर वाजपेयी को सुनने के लिए उस जनसभा में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस भीड़ को देखकर वाजपेयी ने अपनी व्यस्तता भूल कर 15 मिनट तक भाषण दिया था।
डा. सिंह ने कहा कि वे छत्तीसगढ के निर्माता श्री वाजपेयी के दीर्घायु होने के लिए पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से कामना करते हैं।