दीक्षांत समारोह में बच्चों ने स्वच्छता पर नाटिका की दी प्रस्तुति
ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा यूकेजी, प्री प्राइमरी, प्राइमरी व कक्षा पांच के बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा यूकेजी, प्री प्राइमरी, प्राइमरी व कक्षा पांच के बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका डॉ. रोया सिंह व प्रधानाचार्य अदिति बासु राय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
साथ में सरस्वती वंदना के साथ अभिभावकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में स्वच्छता पर विशेष नाटिका का मंचन किया गया, जिसमें हाथ धोने की पद्धतियों पर लघु फिल्म भी दिखायी गई।
कैंसर जागरुकता पर कक्षा पांच के विद्यार्थियों द्वारा नाटिका प्रस्तुत की गयी। यूकेजी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विद्यालय में होने वाली अभिनव पद्धतियां जिसमें माइंड स्पार्क, स्मार्ट कक्षाएं, रोबोटिक्स के विषय से भी अभिभावकों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पाठ्यक्रम मे तीरंदाजी, क्रिकेट आदि के भी विषय पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के अंत में नोएडा स्कूल ऑफ रॉक के अनमोल राई द्वारा प्रसिद्ध गीत वी आर द वर्ड की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।